सीमा हैदर के अजीबोगरीब शौक सुनकर आप हैरान रह जाएंगे! Seema Haider News
नोएडा के सचिन मीणा की पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढती ही जा रही है । एजेंसियों ने यानी सशस्त्र सीमा बल और यूपी पुलिस से इस पाकिस्तानी नागरिक के बारे में रिपोर्ट मांगी है ।
सोमवार यानी कल के दिन सीमा हैदर और सचिन मीणा से लग भग आठ घंटों तक पूछताछ की थी । वहीं सचिन मीणा के परिवार वालों से भी कई घंटों तक पूछताछ की । इस पूछताछ में सीमा से जुडे कई बडे खुलासे हुए हैं । ये खुलासे इतने चौंकाने वाले हैं कि कई लोगों को यकीन हो गया है कि सीमा एक पाकिस्तानी एजेंट है ।
बता दें कि दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक सीमा हैदर की ही चर्चा है । कुछ लोग उसे असली प्रेमिका बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे जासूस कराते रहे हैं । पुलिस पूछताछ में लगातार ये बात सामने आई है की सीमा हैदर पच्चीस से झूठ बोलती आई है । बता दें कि सीमा हैदर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी ।
सोशल मीडिया में पर्टिकुलर ली इंस्टग्राम पर खूब एक्टिव रहती थी । सचिन और सीमा ने कई मुँह सोशल मीडिया पर बनाए हैं जो अब सीमा के इतने पाँच कलर होने के बाद खूब वाइरल हुए हैं । कई विडियो में तो सीमा हरियाणवी गानों नाचती हुई नजर आ रही है । लाल टीका लगाए सीमा हैदर का एक विडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है । वहीं एक विडियो में सीमा ने हरे रंग के कपडे पहने हैं और वो नाचती हुई नजर आ रही है । वहीं सीमा हैदर ने एक विडियो अपनी सोशल मीडिया साइट पे डाला जिसमें वो अपने आप को ठाकुरान बता रहे हैं ।
नाम सीमा सचिन है, सीमा ठाकुर भी कह सकते हैं और ठकराया भी कह सकते हैं । बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद सचिन और सीमा सोशल मीडिया पर खूब पाँच कलर हो रहे हैं और इसी के साथ लगातार उनके कई फर्जी इंस्टग्राम अकाउंट भी बनाए जा रहे हैं और जो उनका जाॅन अकाउंट है उसपे लगातार फॉलोवर्स बढते ही जा रहे हैं ।

0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.